कथित अवैध अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

 कथित अवैध अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

 

(मृतका का फाइल फोटो़) 

कोठी, बाराबंकी। कोठी थाने से चंद कदमों की दूर स्थित कोठी बाजार परिसर में कथित अवैध क्लीनिक पर महिला की पथरी के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। 

शनिवार की शाम को मृतक परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क पर शव लेकर पहुंच गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर मामला शांत कराया। पति की तहरीर पर रविवार को  पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के बाद से अस्पताल संचालक व कथित झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार है। 

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर गांव निवासी फतेहबहादुर रावत का कहना है कि मुनिशरा रावत 28 के पेट में अक्सर दर्द होने से चलते हुए कोठी चैराहा के बाजार परिसर स्थित श्री दामोदर औषधालय में उपचार के लिए संपर्क किया।  उन्होंने पेट में पथरी होने और इसके ऑपरेशन की सलाह दी। पांच दिसंबर को अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराया गया। उसके मुताबिक कथित डॉक्टर  द्वारा पत्नी के पथरी का छह दिसंबर को ऑपरेशन किया गया। कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से मौके से डॉक्टर फरार हो गया। आक्रोशित परिजन शव लेकर मौके सड़क पहुंच गए। 

सूचना पर इंस्पेक्टर कोठी अमित सिंह भदौरिया  मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम कराया है।मृतका का

भाई रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के कंधईपुरवा रंजीत कुमार रावत ने बताया कि बहन का विवाह डफरापुर से किया था। ससुरालीजनों पर कोई आरोप नहीं है। इंस्पेक्टर कोठी अमित सिंह भदौरिया के मुताबिक पंचनामा भरा गया है। आगे की तहरीर पर कार्रवाई होगी।

सीएचसी अधीक्षक डा. संजय कुमार पांडेय का कहना है कि अस्पताल के पंजीकरण की जानकारी नहीं है। नोटिस देकर दस्तावेज तलब किए जाएंगे। अन्यथा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।