बे जुबानों को खाना खिलाना सबसे पुण्य का कार्य, ज्योति गुप्ता



बे जुबानों को खाना खिलाना सबसे पुण्य का कार्य, ज्योति गुप्ता 

अनिल कनौजिया 

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। कस्बा बदोसरांय निवासी समाजसेवी ज्योति गुप्ता ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर बंदरों को खिचड़ी,फल लाई, लड्डू आदि खिलाया ।यह आयोजन कस्बा बदोसरांय मातन मंदिर,विदुर आश्रम से होते हुए बदोसरांय टिकुरी,पुरनिया मरकामऊ सहित कई स्थानों पर किया गया।

इस दौरान बंदरों को विशेष रूप से तैयार की गई खिचड़ी के साथ-साथ फल, लड्डू, लईय्या,और केला जैसे खाद्य पदार्थ बेजुबानों को खिलाया।

ज्योति गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा,मनुष्यों को तो सभी खिलाते हैं, लेकिन बे जुबान जानवरों को कोई पूछता तक नहीं। इसलिए हर साल मकर संक्रांति के दिन हम यह कार्यक्रम करते हैं।

उन्होंने इस अवसर पर सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान नन्हा मौर्या, गोविंद मौर्या, बृजेश यादव अनिल कनौजिया सहित कई अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहे।