अनिल कनौजिया
लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने बिहार भेजी जा रही करीब 75 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब को यूरिया खाद की बोरियों के बीच छिपाकर ट्रक में ले जाया जा रहा था। टीम ने मौके से झज्जर हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब बिहार चुनाव में खपाई जानी थी।
एसटीएफ ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस पर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान शनिवार को टीम को सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक यूपी 17 बीएम 3466 जिसका असली एचआर 69 बी 7733 है, जिसमें शराब छिपाकर बिहार भेजी जा रही है। ट्रक में गुप्त चैंबर बनाकर छिपाई गई थी शराब
सूचना के आधार पर टीम ने स्थानीय पुलिस के सा ,किसान पथ, थाना पीजीआई क्षेत्र में घेराबंदी कर ट्रक को रोका। जांच में ट्रक के गुप्त चैम्बर में यूरिया की बोरियों के बीच 575 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है। मौके से हरियाणा झज्जर चिमनी गांव निवासी विश्ववेन्द्र पुत्र जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। बिहार चुनाव में खपानी थी शराब।
एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीजीआई थाना पुलिस को सौंप दिया है।



Social Plugin