आबकारी विभाग ने 120 लीटर कच्ची शराब कराया नष्ट दो आरोपी गिरफ्तार

 


अनिल कनौजिया 

अयोध्या। अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने शुक्रवार को जिलेभर में अभियान चलाया, जिसमें 120 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत छह मुकदमे दर्ज किए हैं।

यह कार्रवाई उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभारी के निर्देशन में और जिला आबकारी अधिकारी सुरेश चंद्र मिश्र व पुलिस अधीक्षक अयोध्या के सहयोग से की गई। टीमों ने थाना कैंट क्षेत्र के जमथरा व निर्मलीकुंड, पटरंगा थाना क्षेत्र के सरेठा गांव और खंडाशा थाना क्षेत्र के जाफरनगर में दबिश दी।

सूत्रों के मुताबिक, विभाग को सूचना मिली थी कि इन इलाकों में कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सुबह से ही छापेमारी शुरू की गई।

कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब, निर्माण उपकरण और लहन (शराब बनाने की सामग्री) बरामद कर नष्ट की गई। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि अवैध नेटवर्क और सप्लाई चैन का पता लगाया जा सके।

अभियान में आबकारी निरीक्षक अरविंद शुक्ला (सदर अयोध्या), विवेक पाठक (मिल्कीपुर), और अधिकारी रामबिलास, प्रताप कुमार, संदीप सिंह राठौर, रामराज, राजेश कुमार, राइना बानो, सिद्धार्थ सोमवंशी और शमशेर शामिल रहे।

विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब बनती या बिकती दिखे, तो तुरंत सूचना आबकारी विभाग या पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।