रिजर्व पुलिस लाइन्स में हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारंभ-

 

                   हरी झंडी दिखाते एएसपी

बाराबंकी। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुनियोजित तरीके से गतिमान बनाये रखने के उद्देश्य से व आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति सजग/जागरुक किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में यातायात माह नवम्बर के अवसर पर जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट धारण करने, सीटबेल्ट का प्रयोग करने, रैश ड्राइविंग न करने तथा वाहनों को चिन्हित स्थल पर पार्क करने, गलत साइड पर न चलने ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने आदि यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर  संगम कुमार, होमगार्ड कमाण्डेण्ट बी0के0 सिंह, प्रतिसार निरीक्षक  राजेश कुमार, यातायात प्रभारी  रामयतन यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।