बाराबंकी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, खड़ी बैगानार कार में पीछे से ब्रेजा कार ने मारी जोरदार टक्कर,5 लोगों की दर्दनाक मौत,5 लोग घायल


अनिल कनौजिया 

बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं करीब पांच लोग गंभीर घायल बताये जा रहे हैं।एक्सप्रेस वे पर खड़ी वैगानार  को ब्रेजा कार ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दिया, इससे दोनों कार में ब्लास्ट होकर भीषण आग लग गई।

यह हादसा सुबेहा थाना क्षेत्र के कुड़वा डीह स्थिति पूर्वांचल एक्स प्रेस वे के पास माइल स्टोन 51.600 पर हुआ।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार उछलकर 20 मीटर दूर तक जा गिरे। हादसे में वैगनआर में सवार सिपाही का पूरा परिवार मौके पर ही खत्म हो गया।



 उसकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटे की मौत हो गई। लाशें पूरी तरह रोड पर बिखर गई थीं।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह खींचकर 5 लोगों को बचाया। घायलों को बाराबंकी की हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से ले जाया गया है।

सूचना पहुंची भारी पुलिस फोर्स व फायर कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गई थीं।


आपको बता दें मृतकों में वाराणसी के रहने वाले सिपाही जावेद अशरफ सिद्दीकी, यूपी पुलिस में हैं। उनकी तैनाती इस समय आजमगढ़ में थी। बुधवार को जावेद का परिवार वैगानार से मऊ से लखनऊ आ रहा था।

कार में उनकी पत्नी चांदनी उर्फ गुलफ्शां (30 वर्ष), तीन बेटियां इस्मा (4 वर्षीय), इलमा (6 वर्षीय) और समरीन (12 वर्षीय), और बेटा जियान (10 वर्षीय) सवार थे। कार चांदनी का भाई जीशान चला रहा था। वह मऊ में घोसी थाना क्षेत्र के फूलपुर का रहने वाला है। हादसे में जीशान घायल हुआ, बाकी सभी लोगों की मौत हो गई।

वहीं, ब्रेजा कार में सवार दिल्ली के दक्षिणपुरी निवासी दीपांशु मिश्रा (24 वर्षीय), बहन दीप्ति मिश्रा (16 वर्षीय), तृप्ति मिश्रा (17 वर्षीय), प्रगति मिश्रा (23 वर्षीय) घायल हुई हैं। सभी की हालत नाजुक है।बताई जा रही है।


पुलिस अधिकारियों ने दोनों कारों को एक्सप्रेस-वे से हटवाया। पुलिस के अनुसार, वैगनआर में CNG सिलेंडर था, इससे आग भड़क उठी। ब्रेजा कार दिल्ली और वैगनआर गाजियाबाद के नंबर पर रजिस्टर्ड है।


https://www.facebook.com/share/v/1HPntdns8g/