थाना बदोसरांय समाधान दिवस में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सुनी जनसमस्याएं दिये आवश्यक निर्देश


अनिल कनौजिया 

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। कोतवाली बदोसरांय में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय।पुलिस अधीक्षक व एसडीएम प्रीती सिंह ने सुनी जनता की समस्याएं।समाधान दिवस में पहुंची 6 शिकायतों में एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया और 5 अन्य समस्याओं को सुनकर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों की टीमें गठित कर जल्द निस्तारण का आदेश दिया।।और पुलिस अधीक्षक ने गहनता से विवादों का निरीक्षण किया, तत्पश्चात कहा शिकायत कर्ता को रिसिविंग देना अनिवार्य है। तथा उसका 15 दिवस के अंदर निस्तारण किया जाये।

उसके बाद पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने प्रभारी कक्ष व विवेचना कक्ष आदि का निरीक्षण किया।



इस मौके पर सिरौलीगौसपुर एसडीएम प्रीती सिंह,रामनगर क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत,नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी, 

 लेखपाल सुभेन्द्र अवस्थी, ज्ञान पांडे‌य उप निरीक्षक सालिक राय, सुरेश पांडेय, आशीष सिंह, रोहित शर्मा सहित राजस्व और पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।