लोधेश्वर महादेवा महोत्सव में भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह को सुनने पहुंचे हजारों लोग,हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा महादेवा
संवाददाता वीरेंद्र तिवारी
बाराबंकी रामनगर। सात दिवसीय महादेवा महोत्सव की बुधवार रात भोजपुरी संगीत भक्ति और उल्लास से सराबोर रही भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह और लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज रात करीब 8 बजे मंच पर पहुंचे उनके मंच पर आते ही पंडाल तालियों और जयकारों से गूंजा उठा मंच पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गूंजता अग्रवाल तहसीलदार विफुल कुमार सिंह नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने दोनों कलाकारों का स्वागत किया उन्हें अंग वस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूआत शिल्पी राज ने भक्ति गीत या देवी सर्वभूतेषु की जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया इसके बाद उन्होंने अपना लोकप्रिय गीत बुलेट पा जीजा हो बुलट पा जीजा प्रस्तुत कर दर्शकों में जोश भर दिया इसके बाद समर सिंह मंच पर आए और दर्शकों से हाथ उठाकर श्री लोधेश्वर महादेव की जय के जयकारे लगवाये उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत मशहूर गीत ना बांग्ला ना मोटर कार मैं हो तनी दे दा मां अचरा मां प्यार माई हो से की जिस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा कार्यक्रम के दौरान समर सिंह दर्शकों के बीच भी गये और उनके साथ गीत गाए हजारों की संख्या में लोग उनकी एक झलक और लाइव गाना सुनने पहुंचे समर सिंह ने कयी अन्य भोजपुरी फिल्मी गीत भी गाए।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय महादेवा चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडेय नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी भाजपा नेता शेखर हयारण बीडियो जीतेन्द्र कुमार पूर्व ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह और आशीष पाठक सहित क्षेत्र के कयी गणमान्य व्यक्ति तथा हजारों दर्शक उपस्थिति थे




Social Plugin