वन माफियाओं ने उड़ाए दो दर्जन से अधिक हरे भरे विशालकाय आम के पेंड़,
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर।थाना बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम पंचायत शहरी में वन माफियाओं द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक हरे आम के देशी पेड़ों पर चलाया,आरा।
विभागीय अधिकारियों की कथित उदासीनता के कारण शासन के सख्त निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। इस समय क्षेत्र में वन ठेकेदार सक्रिय नज़र आ रहे हैं।
वन ठेकेदार फलदार और प्रतिबंधित पेड़ों को काटने से नहीं हिचक रहे हैं। शहरी गांव में परमिट के आड़ में आम के करीब दो दर्जन पेड़ काटे जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया।
कटे हुए आम की पेंड़ के हरी पत्ती
इतना ही नहीं शातिर वन माफियाओं ने करीब 22 आम के पेड़ों को जड़ से काट दिया,और 4 पेड़ों की शाखाओं को काटकर उठा ले गए जो अवैध बताये जा रहे हैं।
4 पेंड़ की मोटी शाखाओं को काटाकुछ पेड़ों के जड़ों को छुपाने के उद्देश्य से आम की कटी बाग को जोतकर उसमें पास से गुजरी माइनर नहर को काटकर पानी भरा जा रहा है।
माइनर नहर से बाग को काटकर भर रहे पानी
फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई भी परमिट हल्का वन अधिकारियों के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है।
इस संबंध में रामनगर वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडेय ने बताया 20 कल्मी आम के पेड़ों का परमिट जारी किया गया था जिसमें कुछ सूखे थे कुछ हरे बाकी जो अवैध पेंड़ काटे गए हैं जांच कराई गई है उसपर कार्यवाही भी की जा रही है,।





Social Plugin