रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मिलने पर हिंदू राष्ट्र शक्ति की टीम ने भी किया सम्मानित




रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र मिलने पर हिंदू राष्ट्र शक्ति की टीम ने भी किया सम्मानित,

अनिल कनौजिया 

 बाराबंकी। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ2025 के ऐतिहासिक और सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में जनपद बाराबंकी में नियुक्त क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र को प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात और शांति व्यवस्था बनाए रखने, उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता,समर्पण और विशिष्ट सेवाओं के लिए महाकुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से  सम्मानित किया गया था। जिसको लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय रामसनेहीघाट में हिन्दू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू अपने टीम के साथ पहुंचकर क्षेत्राधिकारी को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दिया जितेंद्र सिंह अन्नू ने बताया कि अधिकारी बहुत देखे लेकिन ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने वाले और समाज में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में सिओ जटाशंकर मिश्रा जी की एक अलग पहचान है साथ में पहुंचे आशीष मिश्रा हिमांशु यादव दिलीप कुमार ने भी शुभाकामनाएं देते हुए खुशी जताई।