जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने सुनी जनसमस्याएं,10 शिकायतों का मौकू पर ही कराया निस्तारण, जरुरत मंदों के दिये कंबल



जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने सुनी जनसमस्याएं,10 शिकायतों का मौकू पर ही कराया निस्तारण, जरुरत मंदों के दिये ं कंबल 

संवाददाता वीरेंद्र तिवारी 

बाराबंकी रामनगर तहसील में शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकरी गुंजिता अग्रवाल की अध्यक्षता में रामनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

 जिसमें राजस्व विभाग 23 पुलिस विभाग 8 विकास विभाग 4 विद्युत विभाग 4 वन विभाग 1 आपूर्ति विभाग 4 नगर पंचायत विभाग 2 नलकूप विभाग 2 चकबंदी विभाग 2 समाज कल्याण विभाग 3 जिला कृषि विभाग 3 कुल 56 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 10 सिकायती पत्रों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

 बची हुई शिकायतों के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाये।

इस अवसर पर तहसीलदार विपुल कुमार सिंह नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत सहित सभी विभागों के तमाम अधिकारी गण रहे मौजूद। 

समाधान के साथ ही तहसील सभागार रामनगर में। 34 गरीब जरूरतमंद बुजुर्गों को तहसीलदार विपुल कुमार सिंह व नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने अपने हाथों से कंबल भी वितरित किया।