राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेई जन्मशताब्दी के अवसर काव्य गोष्ठी आयोजन संपन्न,
नेता अटल बिहारी दुनिया का स्वर मुखर , मुड़ते गये करोड़ों वह मुड़ गये जिधर,👉डा अम्बरीष अंबर
अनिल कनौजिया
बाराबंकी। में श्रीराम जानकी मंदिर लाजपत परिसर में राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में भारत रत्न श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्मशताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
देश के जाने-माने रचनाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत रचनाएं प्रस्तुत की ।
डा अंबरीष अंबर ने पढ़ा - नेता अटल बिहारी दुनिया का स्वर मुखर , मुड़ते गये करोड़ों वह मुड़ गये जिधर ।
कवियत्री किरन भरद्वाज ने पढ़ा-
बड़े अटल इरादे बड़े सच्चे इनके वादे,,
-कोटि जनों पे वो इक भारी,,
मेरे अटल बिहारी मेरे अटल बिहारी,,,,
अनिल श्रीवास्तव लल्लू ने पढ़ा - अटल जयंती मना रहे, मिलकर हम सब आज ।पूरा देश मना रहा सबको उन पर नाज ।
कवि सीताकांत ने पढ़ा -नीति के पक्के अटल रहे हैं सिंहनाद थी जिनकी वाणी, धुन के पक्के योद्धा जय भारत जय कल्याणी।
कवि ओ पी वर्मा ओम ने शहीद वीर बालकों पर ओज से ओत-प्रोत प्रस्तुति दी।
पंडित अरविंद ने समाज को दिशा प्रदान करती रचना प्रस्तुत की। कवियत्री लता श्रीवास्तव ने अपनी मधुर आवाज व खूबसूरत रचना से सबका मन मोह लिया।
डा इंद्रजीत अजर ने शिक्षाप्रद तथा ओजस्वी रचना प्रस्तुत की ।
अनन्त राम ने श्रीराम स्तुति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में पुरोहित पंडित सोनू ,योगेन्द्र गुप्ता , राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल , राजीव श्रीवास्तव,विनय श्रीवास्तव , अभिषेक व सजल श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


Social Plugin