बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रामनगर में अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला
संवाददाता वीरेंद्र तिवारी
बाराबंकी रामनगर में शुक्रवार तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी और जुलूस निकाला। साथ ही बांग्लादेश का पुतला दहन कर विरोध जताया। उन्होंने हिन्दू समाज की सुरक्षा व रक्षा की मांग की। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी को राष्ट्रपति के नाम के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों का संज्ञान लेने का आग्रह किया। इसका उद्देश्य बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं की जान माल धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की सुनिश्चित करना है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दिक्षित और महामंत्री सुरेश मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता संघ हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा। इस दौरान अधिवक्ता आनन्द सिंह और रामचंद्र शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हिन्दू समाज पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस विरोध प्रदर्शन में गिरिजेश शुक्ला, शिव कुमार सिंह, सुरेश त्रिपाठी, कमल तिवारी, लव पाठक, अशोक कुमार, अनिल वर्मा, सतीश शुक्ला, तेज बहादुर, प्रदीप कुमार, कासिम, कुलदीप, लवकेश शुक्ला,सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद थे



Social Plugin