रामपुर महोत्सव मेला में विशाल चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन करीब 400 मरीजों का किया निशुल्क परीक्षण

 

बाराबंकी श्री रमता राम चतुर्भुजी नारायण मंदिर रामपुर धाम, जहांगीराबाद बाराबंकी में आज नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध फ्रांस शाखा बाराबंकी तथा श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा न्यास के सौजन्य से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विधाओं के लगभग 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक तथा 100 से अधिक पैरामेडिकल तथा प्रशिक्षु फार्मासिस्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए संत कबीर अध्यात्म संस्थान मसौली बाराबंकी के संस्थापक श्री निष्ठा जी साहेब महाराज ने कहा कि इस तरह के आयोजनों द्वारा समाज सेवा का पुनीत कार्य लगातार करते रहना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य सेवा से ही समाज के विभिन्न वर्गों के हृदय को छुआ जा सकता है। समाज सेवा कार्य में स्वास्थ्य संबंधी सेवा सर्वोपरि है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल जी ने कहा की नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं जिनका लाभ दूर दराज के गरीब निर्धन मरीजों को मिलता रहता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख तथा स्वर्गीय कल्याण सिंह स्मारक कैंसर इंस्टिट्यूट लखनऊ के निदेशक डॉ एमएलबी भट्ट ने कहा कि जनपद बाराबंकी में लगातार आयोजनों से नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध प्रांत में बाराबंकी का स्थान इस तरह के आयोजनों में पहले स्थान पर है। उन्होंने श्री रमता राम चतुर्भुजी मंदिर के बारे में बताते हुए कहा कि इसका बहुत ही पौराणिक इतिहास है। इसकी मूर्तियां बहुत ही पुरानी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 10 वर्ष पूर्व एक पारिजात वृक्ष का रोपण यहीं पर किया था जो आज पल्लवित पुष्पित हो रहा है। आयोजन में पधारे राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो डॉ सी एम सिंह ने उपस्थित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह इस तरह के आयोजनों में जब भी बुलाया जाएगा नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा की निश्चित रूप से एनएमओ की शाखा बाराबंकी इस तरह से लगातार स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में अवश्य सफलता प्राप्त करेगी।आज के इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य रूप से नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन बाराबंकी के जिला महासचिव डॉ रोहित प्रसाद के विशेष प्रयास द्वारा किया गया था। शिविर में लगभग 400 से अधिक मरीजों का परीक्षण करके निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं तथा जांच की गई।


आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, विधायक जैदपुर दिनेश रावत, आरोग्य भारती की जिला अध्यक्ष डॉ अनुपमा टिंबडेवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी डॉ डी के श्रीवास्तव, संघ के जिला संघचालक डॉ आर एस गुप्ता, एनएमओ के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ भूपेंद्र सिंह, प्रान्त सचिव डॉ शिवम मिश्रा, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विवेक वर्मा सहित एनएमओ बाराबंकी के जिला कोषाध्यक्ष डॉ अमित वर्मा, एनएमओ बाराबंकी के ही डॉ आयुष्मान सिंह, डा संजीव साहू, डॉ विनय जैन, डॉ अंशुमान सिंह, आरोग्य भारती के जिला सह सचिव अभिषेक बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, बीजेपी के रेहडी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री अजीत प्रताप सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक श्री आकाश जी,भाजपा जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, संघ के जिला सेवा प्रमुख अजय जय माता दी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला सचिव दिवाकर सिंह, सुधाकर सिंह वर्मा, सहित तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक तथा पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे.

आए हुए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. अंत में जिला अध्यक्ष डॉ रोहित अग्रवाल द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।